धूप मे खेत मे पड़ी गाय को बजरंग युवा दल के सदस्यो ने खड़ी कर पानी पिलाया व छाया मे बिठाकर किया अपना कर्तव्य पूर्ण

गाय को पानी पिलाकर खड़ी करते युवा

धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
धोरिमन्ना।उपखंड के चैनपूरा मे बजरंग युवा दल के सदस्यो ने एक धूप मे पड़ी गौमाता को छाया मे बिठाकर पानी पिलाया।
बजरंग युवा दल के सहसंयोजक ओमप्रकाश ने बताया कि चैनपूरा ग्राम मे एक गाय धूप मे पड़ी होने की सुचना मिली थी जिस पर बजरंग दल के मिलन प्रमुख दिनेश और बजरंगी बिरबल आदि ने मौके पर पहुंच कर गाय को छाया मे बिठाया और मालिक का पता लगाने का प्रयास किया।
इस दौरान अशोक पंवार, रामजीवन विश्नोई समेत कई युवा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter