#धोरीमना मीडिया नेटवर्क।।
भागीरथ विश्नोई।
बाड़मेर (राज)। सरकार हो या गैस डिलीवरी करने वाली कंपनिया उपभोक्ता को गैस सिलेंडर का सही उपयोग एवं सावधानी बरतने का कहती है।
लेकिन कुछ ऐसे ही उपभोक्ता जिनके पास जागरूकता की कमी हो तो वहा दुर्घटना संभव है।
ऐसी ही घटना बाड़मेर के से सेसावा ग्राम मे मंगलवार को घटित हुई।
वहा गंगाराम गोदारा की रहवासी ढाणी मे सिलेंडर फट गया जिससे रहवासी ढाणी मे आग लग गई हालांकि जानमाल की हानि नही हुई लेकिन पूरा परिवार आसमान तले आ गया।
वही ग्रामीणो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
