शोभायात्रा के साथ हुई हरिकथा की शुरुआत

(सजाई गई झाकिया)

भागीरथ विश्नोई.
@ बाड़मेर  (राज.)।उपखंड के चैनपूरा ग्राम के जम्भेश्वर मंदिर  मे 14 अप्रैल को शोभायात्रा निकाल हरिकथा की शुरुआत की।
इस दौरान ट्रेक्टर, गाड़िया व सेकड़ो मोटरसाइकिल चैनपूरा मंदिर से  धोरीमना मंदिर तक रैली निकाली।
(कथा मे झूमते श्रद्धालु)

रैली निकालने के बाद मंदिर पर हरिकथा व नानी बाई का मायरे की शुरुआत हुई।
इस दौरान कथावाचिका सुश्री मोनिका पारिक ने नरसी मेहता के जन्म की कथा सुनाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया वही झाकिया श्रद्धा का केन्द्र रही।
कार्यक्रम मे स्वयंसेवक दिनेश जाणी , हरलाल ढाका एवं सेकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter