बाड़मेर। पुलिस की ढीली पकड़ से जिले में डोडा तस्करों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक वारदातों में डोडा तस्करों के नाम आ रहे हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इस क्रम में सोमवार की दो घटनाएं बाड़मेर पुलिस की नाकामी साबित करने के लिए काफी है।तस्करी लग्जरी वाहनों से नशीले पदार्थों के तस्कर लग्जरी वाहनों से तस्करी करते हैं और इन वाहनों की चुराने के लिए वे मुम्बई से दिल्ली तक की दौड़ लगाते हैं। कुछ माह पूर्व डोडा तस्कर मशहूर फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे की मुम्बई से लग्जरी कार चुराकर बाड़मेर पहुंच गए। धोरीमन्ना से यह कार बरामद हुई। मामला उजागर होने पर धोरीमन्ना पुलिस ने दिसम्बर माह में तस्कर को गिरफ्तार किया। अब सोमवार को यह कार बेन्द्रे के वकील ने बाड़मेर की अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर छुड़ाई।नशीले पदार्थो की तस्करी में लिप्त था आरोपीपुलिस ने आरोपी भजनलाल पुत्र कालूराम ढाका निवासी जालबेरी धोरीमन्ना अन्य साथी राणाराम को दबोचा। उस समय भी वे डोडा तस्करी के लिए इनोवा कार में जा रहे थे। उनके कब्जे से 51 हजार रुपए भी बरामद हुए। आरोपित पर तस्करी व चोरी के 7-8 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि बेन्द्रे की इनोवा कार 1 अक्टूबर, 2016 को मुम्बई में उनके निवास स्थान से चोरी हो गई थी। 2 अक्टूबर, 2016 को सोनाली के पति गोल्डी रमेश बहल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।इधर, उदयपुर में दबोचे बाड़मेर के डोडा तस्करउदयपुर. गोगुन्दा क्षेत्र में इसवाल के निकट पुलिस नाकेबंदी तोड़कर भागी कार एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस ने जांच की तो कार में करीब तीन लाख रुपए का 61 किलो डोडा-चूरा भरा मिला। पुलिस ने कार जब्त कर बाड़मेर निवासी कल्याणसिंह राठौड़, नरेश विश्नोई व हरिराम जाट को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने निम्बाहेड़ा से डोडा खरीदकर मारवाड़ तस्करी क