चैनपूरा मे जाम्भाणी हरिकथा
धोरीमना मीडिया। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई महासभा के तत्वावधान मे जम्भेश्वर मंदिर चैनपूरा मे चल रही जाम्भाणी हरिकथा का रविवार को तीसरा दिन था।
इस दौरान हरिकथा वाचक संत बलदेवानन्द ने भगवान् के प्रति आस्था रखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भगवान् के प्रति आप आस्था रखोगे तो आपका कल्याण निश्चित है।
धोरीमना मीडिया। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई महासभा के तत्वावधान मे जम्भेश्वर मंदिर चैनपूरा मे चल रही जाम्भाणी हरिकथा का रविवार को तीसरा दिन था।
इस दौरान हरिकथा वाचक संत बलदेवानन्द ने भगवान् के प्रति आस्था रखने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भगवान् के प्रति आप आस्था रखोगे तो आपका कल्याण निश्चित है।
नानी बाई का मायरा वाचिक सुश्री मोनिका पारिक ने संगीत मय कथा सुनाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।
