शिक्षा के साथ संस्कार जरूरीः विश्नोई


चैनपुरा मे  दो दिन से जारी है हरिकथा एव नानी बाई का मायरा
 
धोरीमना मीडिया। शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है आप बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाईए लेकिन समाज के रीति रिवाज व संस्कार को न भूलने दे यह बात धोरीमना उपखंड क्षेत्र के चैनपूरा ग्राम मे शुक्रवार को शुरू हुई सात दिवसीय हरिकथा मे सांचौर के विधायक सुखराम विश्नोई ने कही।

नानी बाई का मायरा वाचिक सुश्री मोनिका पारिक ने भगवान् श्रीकृष्ण और भक्त नरसी मेहता के साक्षात दर्शन की कथा को सुनाकर श्रोताओ को भाव विभोर होने को मजबूर कर दिया।

इस दौरान कथा मे सजाई गयी झाकिया विशेष ध्यान की केन्द्र रही।

कथा मे रामजीवन जाणी, भजनलाल गोदारा, समाज के संत एवं सेकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter