#धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।
धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भालीखाल ग्राम पंचायत की खारोड़ी गांव में शनिवार को एक महिला ने अपनी ही ढाणी में कमरे में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार खम्मा देवी पत्नी जेठाराम जाट निवासी खारोड़ी शनिवार दोपहर को अपने घर में बने लोहे की चद्दर से बने ओरे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करली परिजनों द्वारा सुचना देने पर धोरीमन्ना पुलिस ने मौके पहुंच कर शव को फंदे से उतरवाकर धोरीमन्ना अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया प्रथम दृष्टया में मामला दिमागी हालात कमजोर होने का लगता है।
