धोरीमना मीडिया न्यूज नेटवर्क।।
धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के नवातला राठौड़ान के ढाको का तला सरहद में शनिवार दोपहर को ट्रैक्टर ट्रोली पलटने से एक मासूम बच्ची व् एक महिला की मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार मुन्नी पुत्री सुरताराम, मुकेश पुत्र ठाकराराम, योगेश पुत्र नगाराम एवम मोनिका पुत्री नगाराम जाट निवासी भाडा का तला भूणिया गंभीर रूप से घायल हो गए सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चारो गंभीर घायलो को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए तथा प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया वहीं पेमीदेवी पत्नी सुरताराम जाट व आठ वर्षीय सीमा पुत्री ठाकराराम जाट निवासी भाडो का तला भूणिया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों शवो का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
