भगवत कृपा से सत्संग हमेशा मिलता रहे : शास्त्री



माणकी में रामकथा में उमड़ी भक्तो की भीड़


#धोरीमन्ना मीडिया  नेटवर्क।।
धोरीमन्ना हम भगवान से प्रार्थना करें कि हमें सत्संग नहीं मिले तो कोई बात नहीं लेकिन कुसंग नहीं मिलना चाहिए यह कहना है चित्रकूट धाम के पण्डित विश्वभरण मिश्र शास्त्री का उपखण्ड क्षेत्र के माणकी गांव में संकट मोचक बालाजी मन्दिर प्रांगण में राम कथा का वाचन करते हुए शास्त्री ने कथा के पांचवे दिन रविवार को अयोध्या काण्ड का प्रसंग सुनाते हुए दासी मंथरा की मंत्रणा, केकैयी द्वारा राजा दशरथ से दो वचन मांगना एवं अवधपूरी में शोक की लहर छा जाना जैसी घटनाओं को सुनाकर जीवंत रामायण का दृश्य उत्पन्न किया इस अवसर पर आचार्य डाॅ गोरधनराम शिक्षा शास्त्री ने कहा कि मनुष्य के मन में जब सत्वगुण का प्रभाव होता है तब भले विचार आते है व जब रज्जोगण का भाव आता है तब कारोबार का विचार आता है तथा जब तमोगुण प्रधान होता है तो बुरे कर्मो का विचार मन में आता है जो आदमी सत्वगुण का प्रभाव बढाता हुआ भगवान की भक्ति करता है तथा पवित्र जीवन जीता है उसके लिए जीवन में जुगती एवं मरने पर मुक्ती मिलती है कथा विष्णुधाम सोनड़ी के महंत स्वामी हरिदास के सानिध्य में चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter