dhorimanamedia.blogspot.in 7 Feb. 2017 19:43
धोरीमना मीडिया के विशेष बुलेटिन में पढ़िए अब तक की सभी बड़ी खबरें—
1. उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान, 'गुजरात में चुनाव लड़े तो हार्दिक पटेल होंगे चेहरा'
मुंबई : बीजेपी को लेकर हमलावर तेवर में आ चुके पटेल नेता हार्दिक पटेल को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा ऐलान किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में चुनाव लड़ती है तो हार्दिक पटेल उनका चेहरा होंगे.
उद्धव ठाकरे के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पटेल में भी शिवसेना की जमकर तारीफ की. हार्दिक पटेल ने कहा वह हमेशा से बाल ठाकरे के फैन रहे हैं.
उद्धव ठारे ने कहा कि बीजेपी जहां भी चुनाव लड़ेगी शिवसेना उसके खिलाफ लड़ेगी. शिवसेना ने यूपी में भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इससे पहले पार्टी बिहार में भी बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है.
हार्दिक पटेल शिवसेना में शामिल होंगे या नहीं इस पर दोनों नेताओं की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. उद्धव टाकरे ने कहा कि अभी हमारी पहली मुलाकात है तो वहीं हार्दिक पटेल ने आज शाम पाटीदार समाज की बड़ी सभा बुलाई है.
2. अफगानिस्तान में सुप्रीम कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट, 12 की मौत की खबर
काबुल . अफगानिस्तान की केपिटल सिटी काबुल की सुप्रीम कोर्ट के पार्किग एरिया में ब्लास्ट हो गया। लोकल न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस आत्मघाती हमले में 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। विस्फोट के बाद कोर्ट परिसर को आर्मी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह आतंकी हमला था, जिसमें एक आतंकी ने पार्किग एरिया में खुद को उड़ा लिया।
3. इंडस्ट्रियल यूनिट्स में मजदूरों को चेक से मिलेगी सैलरी, लोकसभा में बिल पारित
4. Like स्कैम में सनी लियोनी से हो सकती है पूछताछ, पोर्टल लॉन्चिंग में हुई थीं शामिल
नई दिल्ली.सोशल नेटवर्किंग के जरिए 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ की ठगी के आरोपी अनुभव मित्तल के खिलाफ ईडी ने जांच शुरू कर दी। उसके पांच ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को छापे मारे। दूसरी ओर, मित्तल की कंपनी के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने पर एक्ट्रेस सनी लियोनी से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। इससे पहले सोमवार को यूपी एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा के उस होटल स्टॉफ के बयान लिए जिसमें पिछले 29 नंबवर को पोर्टल की लॉन्चिंग रखी गई थी। सामने आई थीं सनी लियोनी के साथ फोटोज...
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएसपी (एसटीएफ) राज कुमार मिश्रा ने कहा- प्राइज चिट्स एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम एक्ट, 1978 के तहत इस तरह की स्कीम का प्रमोशन गैरकानूनी है। हमें होटल स्टॉफ से सबूत के तौर पर एक्ट्रेस के कुछ फोटो मिले हैं। अगर जरूरत हुई तो उनसे भी पूछताछ होगी।
- अभी सनी लियोनी और अमीषा पटेल जो फोटो सामने आई है, वह मित्तल के बर्थ डे पार्टी की है। फिलहाल, ये इवेंट जांच में शामिल नहीं है।
5. जयललिता की भतीजी बनाएंगी नई पार्टी, CM चुनी गईं शशिकला के खिलाफ खोला मोर्चा
चेन्नई. जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने तमिलनाडु की सीएम बनने की कोशिशों में लगीं शशिकला नटराजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जल्द ही नई पार्टी बनाने और चुनाव लड़ने का भी एलान किया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को राज्य के गवर्नर सी. विद्यासागर राव ने मुंबई से तमिलनाडु आने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया, जिसकी वजह से शशिकला का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाया। शशिकला को सीएम बनाने के लिए जनता ने वोट नहीं दिया...
- मंगलवार को दीपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, "तमिलनाडु की जनता ने एआईएडीमके को इसलिए वोट नहीं दिया है कि वो शशिकला को सीएम के तौर पर देखे।"
- "तमिलनाडु इस वक्त अस्थिर है। इससे लोग चिंता में हैं।"
- शशिकला नटराजन की सीएम बनने की काबिलियत पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
- दीपा ने कहा, "33 साल तक कोई किसी के साथ रहा यह सीएम बनने की काबिलियत नहीं है।"
- बता दें कि शशिकला कहती रही हैं कि वे जयललिता के अच्छे-बुरे वक्त में 33 साल तक उनके साथ रहीं।
6. लोकसभा में बोले PM मोदी; सही समय पर लिया गया नोटबंदी का निर्णय
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ अपनी सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निर्णायक शासन देने में विफल रहने के लिए तीखा प्रहार किया और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती, उसे देश को जवाब देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ जिस रास्ते पर उन्होंने कदम बढ़ाए हैं, वह उस रास्ते से पीछे लौटने वाले नहीं हैं। वह गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। कुछ समय पहले दिये गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘भूकंप’ से जुड़े बयान पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कल देश के कुछ हिस्स्सों में आए भूकंप का जिक्र किया और कहा कि ‘आखिर भूकंप आ ही गया। धमकी तो बहुत पहले ही मिल चुकी थी लेकिन कल भूकंप आ ही गया।
7. गर्भाशय निकालने वाले डॉक्टरों के गिरोह का पर्दाफाश, 2200 महिलाओं को बनाया शिकार
बेंगलुरु. कर्नाटक के कलबुर्गी में एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जो महिलाओं के गर्भाशय को निकालने का काम करता था. इस तरह के नापाक काम में चार अस्पतालों के शामिल होने का आरोप है. कलबबुर्गी के स्थानीय लोग पिछले दो वर्ष से इस मुद्दे को उठा रहे हैं. लेकिन अभी तक अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है.
जिन 2200 महिलाओं के गर्भाशय को निकाले जाने का मामला सामने आया है, वो लुंबानी और दलित समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. पीड़ित महिलाओं की उम्र 40 साल तक है. पेट में दर्द की शिकायत लेकर जब वो अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचती थीं तो डॉक्टर ने उन्हें पेट में कैसर बता कर डरा देते थे और गर्भाशय (यूट्रस) निकलवाने की सलाह देते थे. महिलाओं ने डर के चलते अपना गर्भाशय निकलवा दिया.
8. कानपुर रेल हादसे का आरोपी: ISI एजेंट शमशुल होदा नेपाल गिरफ्तार
एनएऩआई पटना:- भारत में पिछले दिनों हुए रेल हादसों में साजिश रचने के इल्जाम में एक शख्स शमसुल होदा को काठमांडू से गिरफ़्तार किया गया है. होदा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर दुबई में बैठकर भारतीय ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रचने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इस आरोपी को नेपाल और भारत के दबाव के बाद दुबई से काठमांडू भेजा गया और वहां पहुंचने पर नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया. कानपुर रेल हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी. दो दिनों तक पूछताछ के बाद शमसुल होदा को कलैया ले जाया गया है, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. काठमांडू में एनआईए और नेपाल पुलिस की स्पेशल ब्यूरो ने पूछताछ की थी. बारा जिले के एसपी नरेंद्र उप्रेती ने शमसुल को काठमांडू से कलैया ले जाने की पुष्टि कर दी है.
9. IND vs BAN: चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव की टीम में वापसी, अमित मिश्रा को करेंगे रिप्लेस
मुंबई. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव की वापसी हुई है. वे चोटिल अमित मिश्रा की जगह लेंगे. अमित मिश्रा को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में हुए टी-20 मुकाबले के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. वे पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं. मुकाबला 9-13 फरवरी के तक हैदराबाद में खेला जाना है.
कर सकते हैं डेब्यू
कुलदीप यादव को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है. अगर खेलते हैं तो ये उनका पहला टेस्ट होगा. यादव ने अब तक 22 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 विकेट लिए हैं. उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 79 रन देकर 6 विकेट लेने का है.
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतर परफार्मेंस देने वाले विकेटकीपर बैट्समेन पार्थिव पटेल की जगह रिद्धिमान साहा की वापसी हुई थी. जबकि, अभिनव मुकुंद ने 6 साल बाद वापसी की थी. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2011 इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेला था.
10. इस वजह से है उत्तर भारत के इन स्थानों पर बड़े भूकंप का खतरा
देहरादून, [ एजेंसी ]: भूकंप की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती, लेकिन इसके प्रति सचेत जरूर रहा जा सकता है। खासकर तब, जब वैज्ञानिक यह बता पाने में सक्षम हों कि संबंधित क्षेत्र में कितना शक्तिशाली भूकंप कितनी अवधि के भीतर आ सकता है।
सोमवार देर रात रुद्रप्रयाग में आए 5.8 रिक्टर स्केल के भूकंप के बाद इस विषय पर गंभीर चर्चा की जरूरत महसूस होने लगी है। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान की मानें तो और भी शक्तिशाली भूकंप के उत्तर भारत खासकर उत्तराखंड समेत हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब के क्षेत्र में आने की आशंका हर समय बनी है।
यह भूकंप आने वाले दिनों से लेकर 50 साल बाद भी आ सकता है। इसकी प्रमुख वजह है इन हिमालयी क्षेत्र की भूगर्भीय प्लेटों का लगातार तनाव की स्थिति में रहना।
संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुशील कुमार के मुताबिक इंडियन प्लेट सालाना 45 मिलीमीटर की रफ्तार से यूरेशियन प्लेट के नीचे घुस रही है। इससे भूगर्भ में लगातार ऊर्जा संचित हो रही है।
तनाव बढ़ने से निकलने वाली अत्यधिक ऊर्जा से भूगर्भीय चट्टानें फट सकती हैं। 2000 किलोमीटर लंबी हिमालय शृंखला के हर 100 किमी क्षेत्र में उच्च क्षमता का भूकंप आ सकता है। हिमालयी क्षेत्र में ऐसे 20 स्थान हो सकते हैं।
वैसे इस बेल्ट में इतनी शक्तिशाली भूकंप आने में करीब 200 साल का वक्त लगता है। अप्रैल 2015 में काठमांडू क्षेत्र में आए भूकंप को भी इस बात समझा जा सकता है। काठमांडू से 80 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में इसी केंद्र पर 7.5 रिक्टर स्केल की तीव्रता का भूकंप 1833 में आया था।
