![]() |
Pandit Pradeep Ji Mishra |
Plant For House Pandit Pradeep Mishra Ke Totke: वास्तु के अनुसार घर में लगे पेड़-पौधे जहां सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करते हैं वहीं घर में शांति प्रदान करते हैं. आज ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जानने जा रहे हैं, जिन्हें घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी तो मिलती ही है. साथ ही, घर में खुशियों का आगमन होता है. आइए जानते हैं इन पौधों के बारे में.
सिट्रस ट्री- Citrus Tree Benifits- Pandit Pradeep Mishra
घर के बाहर नींबू का पेड़ या फिर नारंगी पेड़ बेहद शुभ माना जाता है. ये गुड लक चार्म की तरह काम करता है. और सौभाग्य में वृद्धि करता है. घर के मेन गेट के ठीक सामने लगाने दाईं ओर लगाने से शुभ फलदायी साबित होता है.
फर्न प्लांट- Fern Plant Benifits- Pandit Pradeep Ji Mishra
फर्न प्लांट जितना देखने में सुंदर होता है, उतना ही, लकी भी माना जाता है. घर के बाहर इस पौधे को लगाने से घर में पॉडिटिव एनर्जी प्रवेश करती है. घर में इस पौधे को रखने से गुड लक चार्म में विकास होता है.
पाम ट्री- Palm Tree Benifits- Pandit Pradeep Mishra Ke Totke
पाम ट्री को एयर प्यूरिफायर के रूप में भी जाना जाता है. इसकी देखभाल करना बहुत आसान होता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने के बाद सिर्फ इसमें पानी देना चाहिए. ऐसा माना जाता है घर के मुख्य द्वार पर इसे लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है.
तुलसी प्लांट- Tulsi Plant Benifits- Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Upay
हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व बताया गया है. घर में तुलसी लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. और नेगिटिव एनर्जी का नाश होता है. कहते हैं कि तुलसी का पौधा दिन और रात दोनों समय ऑक्सीजन छोड़ता है. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाने से वातावरण शुद्ध होता है. इसे घर के लिए लकी माना जाता है. साथ ही तुलसी का पौधा घर में लगाने से धन आगमन बढ़ता है.
मनी प्लांट- Money Plant Benifits- Pandit Pradeep Ji Mishra Latest Upay
मनी प्लांट का पौधा भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगा लें. ये अपना सकारात्मक प्रभाव ही छोड़ता है. इसकी बेल को मुख्य द्वार पर लगाने से घर में सुख-समृ्द्धि का वास होता है.