शादी-शुदा जिंदगी को तबाह कर देती हैं पति-पत्‍नी की ये आदतें! तुरंत सुधारलें- Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Totke

Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Totke

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के टोटके: खुशहाल दांपत्‍य जीवन (happy married life) जीना सभी की ख्‍वाहिश होती है. लेकिन पति-पत्‍नी (husband wife) कई बार जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो उनकी अच्‍छी-भली मैरिड लाइफ (married life) को तबाह कर देती है. शास्त्रों में ऐसी कुछ गलतियों से बचने की सलाह दी गई है. 

Best Tips for Married Life in hindi: खुशहाल दांपत्‍य जीवन (happy married life) एक बड़ी सौगात की तरह होता है. जिन लोगों को अपने जीवन में यह खुशी मिल जाए उनका जीवन आनंद से गुजरता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि पति-पत्‍नी एक-दूसरे को बराबर प्‍यार और सम्‍मान दें. साथ ही हर मामले में समझदारी से काम लें.  कूटनीति, राजनीति, अर्थशास्‍त्र के साथ-साथ व्‍यवहारिक जीवन से जुड़े महत्‍वपूर्ण मुद्दों को लेकर नीतियां बताई हैं. इसमे पति-पत्‍नी को कुछ गलतियों से बचने के लिए कहा है. 


पंडित प्रदीप जी मिश्रा के टोटके- पति-पत्‍नी न करें ये गलतियां- Do Not These Mistakes

क्रोध(Anger): किसी बात पर नोंक-झोंक (tussle) होना अलग बात है लेकिन गुस्‍से में आकर एक-दूसरे को अपशब्‍द (slang) कहना, अपमान करना (To insult) दांपत्‍य जीवन की नींव हिला सकता है. बेहतर होगा कि पति-पत्‍नी गुस्‍से से दूरी बना लें.  

---------------

पंडित प्रदीप जी मिश्रा के उपाय, झूठ (lies): पति-पत्‍नी का रिश्‍ता भरोसे और प्रेम (trust and love) पर टिका होता है. एक-दूसरे से झूठ बोलना या धोखा देना (lie or deceive) रिश्‍ते में कभी खत्‍म न होने वाली दरार डाल देता है. बल्कि कई बार तो इस कारण रिश्‍ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. 

Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Totke- निजी बातें दूसरों को बताना: पति-पत्‍नी के बीच की बातों को लेकर गोपनीयता बरतनी (maintain confidentiality) बहुत जरूरी है. यदि पति-पत्‍नी अपने बीच की बातों को गुप्‍त न रखें और दूसरों को बताएं तो यह उनके लिए अपमान का कारण (cause of humiliation) भी बनती हैं और दांपत्‍य जीवन में मुश्किलें भी पैदा करती हैं. इसलिए अपनी बातों को गुप्‍त ही रखें. 


बेलगाम खर्च: अपनी और परिवार की सुख-सुविधाओं (Amenities) के लिए खर्च करना अच्‍छी बात है लेकिन बेवजह की फिजूलखर्ची (extravagance) न केवल आर्थिक समस्‍याएं लाती है. साथ ही पति-पत्‍नी (husband wife) के बीच झगड़ों का कारण भी बनती हैं. लिहाजा पति-पत्‍नी दोनों ही देखभाल कर खर्च (Expense) करें तो ही बेहतर है.

मर्यादा तोड़ना: पति-पत्‍नी के रिश्‍ते की एक मर्यादा (a limit of a relationship) होती है, उसे कभी न लांघे. अच्‍छे रिश्‍ते के लिए जरूरी है कि दोनों मर्यादापूर्ण व्‍यवहार (dignified behavior) करें.  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter