![]() |
Pandit Pradeep Ji Mishra Ke Totke |
Ganga Dussehra Ke Upay: गंगा दशहरा के दिन (Ganga Dussehra) ही मां गंगा (Ma Ganga) धरती पर अवतरित हुईं थीं. यह दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. इस दिन गंगा स्नान (bathing in the Ganges) करने और दान का बहुत महत्व होता है.
Ganga Dussehra 2022 Date, Mahasyoga: हिंदू दर्म में गंगा दशहरा का पर्व बहुत अहम माना गया है. यह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाते हैं. इस दिन मां गंगा धरती पर प्रकट हुईं थीं. गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की विशेष पूजा-आरती(Ma Ganga Pooja Aarti) करते हैं. गंगा नदी (Ganga River) में स्नान करते हैं और यदि ऐसा संभव न हो तो गंगाजल (Gangajal) मिले पानी से स्नान करते हैं. ऐसा करने से पाप नष्ट हो जाते हैं. आज यानी कि 9 जून 2022, गुरुवार को गंगा दशहरा है. जानें आज कौनसा काम करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
गंगा दशहरा पर बने 4 महासंयोग
शास्त्रों में कहा गया है कि गंगा स्नान (Ganga Snan) करने से व्यक्ति के 10 तरह के पाप धुल जाते हैं, इसलिए खास मौकों पर गंगा स्नान जरूर करना चाहिए. वहीं गंगा दशहरा का दिन तो इस मामले में सबसे उत्तम है. साल 2022 का गंगा दशहरा इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि इस दिन 4 महायोग बन रहे हैं. आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है. आज महालक्ष्मी योग, गजकेसरी सोग, बुधादित्य योग और रवि योग बन रहा है.
गंगा दशहरा स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
9 जून 2022, गंगा दशहरा पर गंगा स्नान और दान करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 07:07 बजे से शुरू होगा जो अगले दिन की सुबह 08:23 बजे तक रहेगा.
गंगा दशहरा पर इन चीजों का दान दूर करेगा सारी कमियां
हर किसी के जीवन में किसी न किसी जीवन की कमी रहती है. यूं कह सकते हैं कि मानव मन में किसी न किसी चीज को पाने की लालसा बनी रहती है. गंगा दशहरे का दिन इन मनोकामनाओं को पूरा करने वाला है. यदि गंगा दशहरा पर जल, अन्न, फल, वस्त्र, पूजन, श्रृंगार सामग्री, घी, नमक, शक्कर का दान किया जाए तो सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन ब्राह्मणों को जरूर दान देना चाहिए.