इस तरह तुलसी पूजा करने से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा, भूलकर भी न करें ये काम!- Pandit Pradeep Mishra Ke Upay


Tulsi Puja Tips By Pandit Pradeep Mishra: हिंदू धर्म में बहुत से पेड़-पौधे ऐसे हैं जिनमें देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इन्हीं में से एक है तुलसी का पौधा. तुलसी के पौधे को पूजनीय स्थान प्राप्त है. मान्यता है कि नियमित तुलसी पूजन से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और भक्तों के घर सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है. भगवान विष्णु को भी तुलसी अत्यंत प्रिय है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है और नियमित रूप से उनकी विधि-विधान से पूजा आदि की जाती है, वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं. 

Pandit Pradeep  Mishra Ke Upay- घर में लगा तुलसी का पौधा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. लेकिन तुलसी के पौधे की पूजा के दौरान की गई गलतियों से आपको विपरीत परिणामों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं तुलसी के पौधे के दौरान किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

Pandit Pradeep  Mishra Ke Totke- तुलसी पूजन के समय रखें इन बातों का ध्यान- 

- मान्यता है कि तुलसी के पौधे में नियमित रूप से जल अर्पित करना और पूजा करना शुभ होता है. लेकिन शास्त्रों में रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल चढ़ाने की मनाही है. इस दिन शाम के समय तुलसी के पास दीपक भी न जलाएं. साथ ही, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण के दिन भी तुलसी के पौधे में जल अर्पित करना वर्जित है. 

Pandit Pradeep  Mishra Ke Mantra- तुलसी की पत्तियां कभी खराब या बासी नहीं होती इसलिए इसकी पत्तियों को फेंकना नहीं चाहिए. इसे बहुत ही पवित्र माना गया है. बल्कि इन पत्तियों को पूजा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.  

पंडित प्रदीप मिश्रा के मंत्र -  धार्मिक मान्यता है कि पूजा के लिए या भोग में इस्तेमाल करने के लिए तुलसी के पत्तों को कभी भी शाम के समय नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति पर पाप चढ़ता है. 

- ऐसी मान्यता है कि नियमित रूप से तुलसी के पास घी का दीपक जलाने से घर में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

Keywords: pradeep mishra sehore wale bank account number,pradeep mishra sehore wale live,pradeep mishra sehore wale books,pradeep mishra sehore wale wife,pradeep mishra sehore wale shiv puran,pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ke bhajan,pradeep mishra sehore wale bhajan,pradeep mishra sehore wale bhagwat katha,pradeep mishra sehore wale bhagwat,प्रदीप मिश्रा के सीहोर वाले,pradeep mishra sihor,pradeep mishra sehore wale guruji,pradeep mishra sehore wale ki shiv puran,pandit pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ki aaj ki katha,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के प्रवचन,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले की कथा,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले शिव पुराण

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter