ये तीन रत्न धारण कर लिए तो कभी नहीं रहेगी धन की कमी, जानिए इन तीन रत्नो के बारे में !

धन प्राप्ति के उपाय 

Dhan Prapti Ke Totke: घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए हर व्यक्ति खूब मेहनत करता है. परिवार की जरूरतों को पूरा कर सकते, इसके लिए हर संभव कोशिश करता है. लेकिन कई बार कुंडली में ग्रहों की दशा के कारण व्यक्ति को मेहनत के बावजूद फल नहीं मिल पाता. ऐसे में व्यक्ति को कई बार आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ता है. वहीं, रत्न शास्त्र में जातक की कुंडली में कई ग्रहों के शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए रत्न बताए गए हैं.जिन्हें धारण करते ही व्यक्ति बेशुमार संपत्ति का मालिक हो जाता है. आइए जानते हैं ऐसे ही 3 खास रत्नों के बारे में. 

धन-समृद्धि के लिए धारण करें ये रत्न
जेड  स्टोन- 
रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है, जो बहुत ही लाभकारी होती हैं. इनमें से एक रत्न का नाम है जेड स्टोन. इसे धारण करने से व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत होता है. इतना ही नहीं, व्यक्ति की काम के प्रति एकाग्रता बढ़ता है और बुद्धि का विकास होता है. जेड स्टोन रत्न पन्ना का उपरत्न है, जो कि आर्थिक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. इस रत्न की सहायता से व्यक्ति सही व्यापारिक फैसले ले पाता है और आय के नए स्रोतो में वृद्धि के लिए शुभ माना गया है. 

ये लोग कर सकते हैं धारण- 
किसी भी ज्योतिष की सलाह के बाद वृष राशि, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वाले लोग जेड स्टोन धारण कर सकते हैं.

ग्रीन एवेंच्यूरिन रत्न
जेड स्टोन के अलावा एक और रत्न व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसे व्यापारियों के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. और आमदनी के नए रास्ते खुलते हैं. 

ये लोग कर सकते हैं धारणः   ग्रीन एवेंच्यूरिन रत्न खाासतौर पर तुला राशि के लोगों के लिए लाभकारी माना गया है. 

टाइगर रत्न-
रत्न शास्त्र में इस रत्न को सबसे जल्दी और पॉजिटीव प्रभाव दिखाने वाला रत्न माना गया है. इसे धारण करने से व्यक्ति की दृढ़ इच्छाशक्ति में बढ़ोतरी होती है और मुश्किल समय में सही निर्णय ले पाता है. मान्यता है कि इसे धारण करने से व्यक्ति रुके हुए काम भी गति पकड़ लेता है.

ये लोग कर सकते हैं धारण- अगर इस रत्न को सही विधि से मिथुन राशि के जातक धारण करते हैं, तो उन्हें शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. वैसे ये रत्न कोई भी राशि के जातक धारण कर सकते हैं. 
Tags For Pradeep Mishra 
pradeep mishra sehore wale bank account number,pradeep mishra sehore wale live,pradeep mishra sehore wale books,pradeep mishra sehore wale wife,pradeep mishra sehore wale shiv puran,pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ke bhajan,pradeep mishra sehore wale bhajan,pradeep mishra sehore wale bhagwat katha,pradeep mishra sehore wale bhagwat,प्रदीप मिश्रा के सीहोर वाले,pradeep mishra sihor,pradeep mishra sehore wale guruji,pradeep mishra sehore wale ki shiv puran,pandit pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ki aaj ki katha,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के प्रवचन,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले की कथा,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले शिव पुराण

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter