घर में पैसे रखने की जगह अगर ये चीज़ रखली ना तो घर में इतना पैसा आएगा की हाथ से समेट नहीं पाओगे- पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय

Pandit Pradeep Mishra Ke Totke


Pandit Pradeep Mishra Tips for Money: ज्‍योतिष में शनि ग्रह को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि वे जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करते हैं. अशुभ शनि पैसे, सम्‍मान, सेहत, रिश्‍तों आदि सभी पर बुरा असर डालते हैं. इसलिए कुंडली में शनि गड़बड़ हो या शनि की महादशा चल रही हो तो शनि की टेढ़ी नजर से राहत पाने के उपाय जरूर कर लेने चाहिए. शनि के कारण आ रहीं आर्थिक मुश्किलों को दूर करने के लिए ज्‍योतिष में बताया गया एक उपाय बेहद कारगर है. 

घोड़े की नाल देती है चमत्‍कारिक असर- (Ghode Ki Naal Ke Upay)

शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि से संबंधित चीजों का दान करने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा घोड़े की नाल को शनि दोष से राहत पाने में बेहद प्रभावी माना गया है. इसलिए शनि दोष से ग्रसित व्‍यक्ति को घोड़े की नाल की अंगूठी पहनने के लिए कहा जाता है. वहीं घर-दुकान के बाहर घोड़े की नाल लगाने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से जातक की तरक्‍की की राह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और शनि के बुरे असर से निजात मिलती है. 

तिजोरी में रख लें घोड़े की नाल (Ghode Ki Nal Ghar Me Kis Jagah Rakhani Chahiye)

पैसों के मामले में यदि समस्‍याएं आपका पीछा न छोड़ रही हों, लगातार नुकसान हो रहा हो, आय में रुकावट हो रही हो तो घोड़े की नाल का उपाय आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आप घर की तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख लें, इससे आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी. यह उपाय शनि देव की कृपा दिलाएगा और जल्‍द ही आपकी आय बढ़ने लगेगी, साथ ही नुकसान में कमी आएगी. 

ये हैं शनि के अशुभ होने के लक्षण 

यदि कुंडली में शनि ग्रह अशुभ स्थिति में हो तो व्‍यक्ति के कामकाज में बहुत दिक्‍कतें आती हैं. उसकी बार-बार नौकरी छूटती है. योग्‍यता के बाद भी प्रमोशन नहीं मिल पाता है. आय में बाधा आती है. व्‍यापार में हानि होती है. व्‍यक्ति बुरी संगत में पड़ जाता है. वह साफ-सफाई से नहीं रहता है. उसके नाखून, कपड़े अक्‍सर गंदे रहते हैं. ऐसे में जातक को शनि ठीक करने के लिए घोड़े की नाल की अंगूठी पहननी चाहिए. साथ ही ऐसे काम करने चाहिए, जो शनि को प्रिय हैं. 

Pandit Pradeep Mishra Ke Upay, Pandit Pradeep Mishra Dhan Prapti Ke Totke,Dhan Prapti Ke Upay,Ghode Ki Nal Ke Upay,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter