पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय : क्रोध को शांत कैसे करें?

Pradeep Mishra Sehore Ke Totke:Coustery Pradeep Mishra Sehore

जिस व्यक्ति को अत्यधिक क्रोध आता है ,चिड़चिड़ापन रहता है, परिवार वालों के साथ अच्छी बनती नहीं है तो उनके लिए कुछ उपाय है (Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale Ke Upay) अगर आप ये उपाय कर लेते है तो निश्चित रूप से आप का क्रोध शांत हो जायेगा। और आप एक सज्जन पुरुष बन जाओगे। क्रोध शांत करने के उपाय (Krodh Shant Karne Ke Upay) बताने से पहले हम जान लेते है कि क्रोध से व्यक्ति पर क्या क्या असर पड़ते है-

यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय;Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

➢यदि कोई व्यक्ति लगातार गुस्सा करता है तो उसे सर दर्द की शिकायत हो सकती है।

➢क्रोध व्यक्ति को अवसादग्रस्त भी कर सकता है।

➢क्रोध करने वालों को हाई ब्लड प्रेशर की बिमारी भी हो सकती है।

➢क्रोधी लोगों को मधुमेह (डाइबिटीज) होने का खतरा बढ़ जाता है। 

➢क्रोध करने वालों की फेफड़ो की कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है।

क्रोध शांत करने के उपाय:

क्रोध तो स्वाभाविक रूप से आ ही जाता है । कुछ उपाय है कि क्रोध पर नियंत्रण कैसे पाएँ- 

पहला उपाय:- जिस व्यक्ति को अधिक क्रोध आता है उसके लिए प्रमुख उपाय यह है कि बेलपत्री वृक्ष के नीचे जौ के आटे का चौमुखी दीपक बनाकर उसमें सरसो का तेल डालकर उसमें एक काली तिल तथा एक फूल डालकर जो व्यक्ति अधिक क्रोध या चिड़चिड़ करता है उसका नाम तथा गौत्र बोलकर किसी भी महीने की शिवरात्रि के दिन इस दीपक को बेलपत्र के वृक्ष के नीचे रख दे इससे जो व्यक्ति अधिक क्रोध करता है उसका क्रोध जरुर शांत हो जाता है। 

यह भी पढे: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

दुसरा उपाय :- दुसरा उपाय यह है कि कभी बद्रीनाथ जाओ तो वहां ताप्ती कुंड के सामने नरसिंह शिला है वहा जाकर जो व्यक्ति अधिक क्रोध करता है वो वक्ति एक मौली लेकर उसको सिक्के पर लपेटकर श्रम्बेश्वर महादेव का स्मरण करते हुए उस मौली को नरसिंह शिला पर फेक दे इस उपाय से भी व्यक्ति को क्रोध व चिड़चीड़ से मुक्ति मिल जाएगी।

यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

तीसरा उपाय :- चावल की एक पोटली लेकर श्रम्बेश्वर महादेव का स्मरण करते हुए जिस व्यक्ति को अधिक क्रोध आता हो उसके हाथो से वो पोटली शिवजी के मन्दिर में रख दी जाती हैं तो इससे भी उसका क्रोध मिट जायेगा।

यह भी पढे:Bageshwar Dham Sarkar Upay: आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार 

चौथा उपाय :- जिसका भी पुत्र क्रोधी हो , चिड़चिड़ा हो , जिद्दी हो , अपसब्द कहने वाला हो, गलत संगत में पड़ गया हो इसके लिए उपाय यह हैं कि किसी भी महीने की शिवरात्री को शंकर के मंदिर में जाकर चंदन व शहद लेकर अपने बेटे के हाथो से मंदिर के शिवलिंग पर चंदन व शहद का लेपन करे इससे भी क्रोध , चिड़चिड़ , व गलत संगत से मुक्ति मिल जाएगी।

यह भी पढे:पत्नि की मांग में क्यों भरा जाता है सिंदूर जानिए कारण Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale बाबाजी से

ये सभी उपाय भगवान शिव शंकर महादेव (Pradeep Mishra Sehore Wale Ki Shiv Puran) पर पुर्ण श्रद्धा व विश्वास रखकर ही करने चाइये। भोलेनाथ आपकी मनोकामना पूर्ण जरुर करेगा।pradeep mishra sehore wale bank account number,pradeep mishra sehore wale live,pradeep mishra sehore wale books,pradeep mishra sehore wale wife,pradeep mishra sehore wale shiv puran,pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ke bhajan,pradeep mishra sehore wale bhajan,pradeep mishra sehore wale bhagwat katha,pradeep mishra sehore wale bhagwat,प्रदीप मिश्रा के सीहोर वाले,pradeep mishra sihor,pradeep mishra sehore wale guruji,pradeep mishra sehore wale ki shiv puran,pandit pradeep mishra sehore wale ke upay,pradeep mishra sehore wale ki aaj ki katha,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले के प्रवचन,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले के उपाय,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले की कथा,प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले शिव पुराण

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter