रविवार को भूल कर भी ना करें ये काम नहीं तो हो जाएगा बड़ा भारी नुकसान- पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके

रविवार को क्या नहीं करना चाहिए (What Not To Do On Sunday)- हिन्दू धर्म में पीपल के पूजन को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं है. हिन्दू धर्म के अनुसार पीपल के पूजन को शुभ माना गया है. पीपल के पूजन की वजह से कई तरह के लाभ व्यक्ति को अपने जीवन में होते है. आज की इस पोस्ट में पीपल पूजन के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारें में बताया है. अगर आप भी पीपल के वृक्ष का पूजन (Peepal Ke Vriksh Ka Poojan) करते हो तो इन बातों को आपको ध्यान में रखना ही चाहिए नहीं तो आप अपना बड़ा भारी नुकसान करवा सकते हो. पंडित प्रदीप मिश्रा के उपाय. 

यह भी पढे: बस करलो ये उपाय कोई कार्य असफल नहीं होगा-पंडित प्रदीप मिश्रा के टोटके

पीपल पूजन की विधि-

भगवान शिव (Lord Shiva) और हनुमान जी (Hanuman Ji) की विशेष कृपा पाने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर उनकी विशेष रूप से अराधना करने पर वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. मान्यता ये भी है कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ (Peepal Tree Pooja On Saturday) में लक्ष्मी जी ( Mata Lakshmi Ji) का वास होता है. ऐसे में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ (Saturday Peepal Tree) को जल अवश्य अर्पित करें. Pandit Pradeep Mishra Ke Upay.

यह भी पढे: दान क्यों देना चाहिए? इस समय दान करने से होते है चमत्कारी फायदे- Jaya Kishori Katha

शनि दोष से मुक्ति पाने के तरीके-

किसी जातक की कुंडली में शनि दोष (Shani Dosh) होने पर पीपल की पूजा अत्यंत लाभकारी होती है. यह किसी के ऊपर शनि ढैय्या (Shani Dhaiya), साढ़ेसाती (Sadesati) या फिर महादशा (Shani Mahadasha) चल रही है, तो पीपल के पेड़ (Peepal Puja) की पूजा अवश्य करें. वहीं, शनिवार के दिन सरसों के तेल का दीया भी अवश्य जलाएं.शनिवार (Saturday) के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाने शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों के कष्ट दूर करते हैं. Pradeep Mishra Ke Totke.

यह भी पढे: भगवान हमें दुःख क्यों देते हैं: अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के प्रवचन 

इन बातों का रखें खास ख्याल

पीपल की पूजा (Peepal Puja) करते समय कुछ बातों का ध्यान रखान बेहद जरूरी है. जैसे रविवार के दिन पीपल के पेड़ को जल नहीं देना चाहिए. पीपल के पेड़ को काटने से बचें. कहते हैं ऐसा करने से वंश वृद्धि रुक जाती है. शास्त्रों में बताया गया है कि सूर्योदय से पहले कभी भी पीपल के पेड़ की पूजा न करें. क्योंकि उस समय मां लक्ष्मी की बहन दरिद्रा का वास होता है. जिससे आपके घर में दरिद्रता आ सकती है. वहीं, पीपल के पेड़ को लेकर ये भी मान्यता है कि परिक्रमा करने जीवन से जुड़े सभी दोषों से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढे: कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय; Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter