बागेश्वर धाम सिद्धपीठ आश्रम पर बागेश्वर बालाजी का दरबार लगता है जहां पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है .बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में लाखों लोग अपनी समस्याओं का समाधान पा चुके है.
कई लोगों का यह सवाल रहता है कि भभूति क्या होती है? उनके लिए ये जवाब है कि भभूत के पर्यायवाची शब्द भस्म,राख़ इत्यादि होता है लेकिन जो पवित्र भस्म होती है उसे भभूति का नाम दिया जाता है. अब इस बारे में भी जान लीजिये कि भभूति का अर्थ क्या होता है? भभूति उसी की बनती है जिसे मिटा दिया जाये. जो अपने आप में मिट जाये अर्थात मिटकर ही भभूति बनती है.
बागेश्वर धाम सरकार की भभूति की क्या महिमा है-
अब जानते भभूति या भस्म जो बागेश्वर धाम सरकार की और से प्रसाद के रूप में मिलती है उसका क्या महत्व है. बागेश्वर धाम में जो भभूति वितरित की जाती है उसका बड़ा अद्भुत विषय है.पूज्य गुरुजी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के दादा गुरुजी के समय से भभूति वितरण का कार्य यहाँ बागेश्वर धाम हो रहा है. एक बार गुरुजी ने अपने दादा गुरुजी से पूछा कि जो रोग बड़ी बड़ी दवाइयों से ठीक नहीं होता वो रोग इस भभूति से कैसे ठीक हो जाता है तो सन्यासी बाबा ने क्या जवाब दिया जानिए नीचे दिये गए विडियो में-