पत्रकार ने बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में पहुँचकर गुरुजी को चेलेंज किया फिर क्या हुआ खुद देखें


                                   

बागेश्वर धाम की महिमा: समय-समय पर बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार (Divya Darbar Bageshwar Dham Sarkar) के उपर शोध के लिए देश-विदेश से लोग आते है. बागेश्वर धाम के महाराज जी (Bageshwar Dham Maharaj Ji Interview) का इंटरव्यू लेने के लिए कभी-कभी मीडिया और पत्रकार साथी भी आजते है जिन्हें पूज्य गुरुजी बड़ी शालीनता से जवाब देते है और हर किसी पत्रकार को संतोषजनक जवाब देते है. ऐसे ही एक पत्रकार महोदय सागर, मध्यप्रदेश में दिव्य दरबार (Divya Darbar Sagar, Madhyapradesh) के दौरान गुरुजी से मिले,उन्होने गुरुजी से क्या कुछ सवाल किए ये आप इस पेज के अंत तक देख पाएंगे.

यह भी पढे: कुलदेवी नाराज (रुष्ठ) क्यों हो जाती है कुलदेवी को मनाने के उपाय जानिए बागेश्वर धाम से 

पत्रकार ने अपनी शंका को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के कडवे सवाल पूछे. गुरुजी ने सभी प्रश्नों का बड़ी शालीनता के साथ जवाब दिया. पहली बार जब गुरुजी ने  पर्चा बनाकर पत्रकार को चलेंज दिया या यूं कहें कि चेतावनी दी कि आप किसी को भी अपने मन से उठा दीजिये पर्चा उसी का निकलेगा. पत्रकार चेलेंज को स्वीकार करता है और भरे दिव्य दरबार में से एक युवक को खड़ा करते है और गुरुजी के समीप भेजते है. फिर पर्चा दिखाया जाता है और आगे क्या होता है आप खुद इस पेज के अंत में देखिए-

अब जानते है बागेश्वर धाम की शक्तियों का राज-

बागेश्वर धाम सिद्धपीठ आश्रम पर बागेश्वर बालाजी का दरबार लगता है जहां पर होती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण !भारत का पहला तीर्थ यैसा जहा दरबार निशुल्क है, भंडारा निशुल्क है, और और प्रत्येक समाज को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए आने वाली संपूर्ण चड़ोत्री से गरीब कन्याओं का विवाह करवाया जाता है! बिना बताए पूर्ववत ही आपकी समस्या को पर्चे पर कलमबध्य करके लिखकर रख दिया जाता! जो आज के युग में अद्भुत है अद्भुत शक्ति पूज्य गुरुदेव की तीन पीढ़ियों से चल रही बागेश्वर बालाजी की का दरबार और आपके होने वाले जीवन में क्या क्या होगा उसका विस्तार पूर्व समस्या का समाधान प्राप्त होता है!

स्वयंभू हनुमान जी का दिव्य दरबार है साक्षात बालाजी विराजमान है जहां दर्शन करने मात्र से ही कल्याण होता है। लाखों भक्त प्रति महीना बागेश्वर बालाजी के दरबार में पहुंचते हैं.
बागेश्वर धाम का पता है = बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ आश्रम गड़ागंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter