सोमवार के दिन भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करे: ये तरीके अपना लिए तो भगवान शिव प्रसन्न हो जाएंगे

 

भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय

भगवान शिव देवों के भी देव है.इनको प्रसन्न करना आसान भी है ओर मुश्किल भी.. आज इस पोस्ट मे जानेंगे की देवो के देव महादेव को खुश कैसे करें ताकि हमे भगवान शिव प्राप्त हो जाये. 

शिव महापुराण (Shiv Mahapuran) के अंर्तगत 24 हजार श्लोक, व 12 संहिता है इसमें प्रत्येक श्लोक व संहिता भगवान शिव जी को समर्पित है। pandit pradeep mishra ke totke pandit pradeep mishra ke upay,

शिव महापुराण (shiv Mahapuran ) में भगवान शिव को पाने के 6 सूत्र( Ways to get Lord Shiva In Shiv Mahapuran  )- 

1.मस्तक पर तिलक लगाएं.

2.गले में रुद्राक्ष की माला धारण करें.

3.भगवान शिव का “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें

4.शंकर के मंदिर में एक लोटा जल का चढ़ाए

कभी भी आते जाते समय शिव जी के मंदिर के शिखर के दर्शन जरूर करे ” शिखर दर्शनम सर्वपाप नाशनम”

पुरी जिंदगी में कम से कम एक बार 12 ज्योतिर्लिंग (12 Jyotirlinga Of Lord Shiva) में से किसी एक ज्योतिर्लिंग में जाकर शिव की कथा (story of shiva) को जरूर सुने. pandit pradeep mishra wife

भगवान शिव की कथा और शिव महापुराण यह कहती हैं कि मनुष्य यदि 6 सूत्रों मे से किसी एक सूत्र को भी जीवन में धारण कर ले तो भगवान भोलेनाथ उस प्राणी का जरुर कल्याण करते हैं. 

यदि जीवन में हमने बहुत पुण्य कमाया हैं जैसे कि कन्या दान, वस्त्र दान, अन्न दान , मुद्रा दान , स्वर्ण दान , भागवत , रामायण , गीता , यज्ञ , अनुष्ठान ,संत पूजा , गुरु पूजा,तीर्थ आदि पुण्य किया हैं लेकिन मरने से पहले यह तुम्हारा सारा पुण्य तुम्हारे गलत बोलने से,कुकर्म करने, निंदा करने ,गलत देखने व सुनने से सारा पुण्य नष्ट हो जायेगा. 


लेकिन शिव महापुराण का कहना हैं कि यही मनुष्य ने भूल से भी 5 मिनट के लिए ही शिव महापुराण कथा (Shiva Mahapuran Katha) सुन ली हैं तो वो पुण्य हमेशा-हमेशा के लिए अमर हो जायेगा वो तुम्हारा पुण्य कभी समाप्त नही होगा. pandit pradeep mishra dwara bataye gaye mantra


जिस मनुष्य ने सच्चे मन से और लगन से भगवान पर पूर्ण विश्वास के साथ,एक  मन और एक चित होकर निः स्वार्थ भाव से उस शिव का नाम जाप किया है तो वो शिव उस मनुष्य का जरुर कल्याण करते हैं बस मन में उस परम पिता परमात्मा के प्रति प्रेम व विश्वास होना चाहिए. 


भगवान शिव की कथा (Bhagwan Shiv Ki Katha) कहती है कि जहां औषधि भी काम नही करती वहा भगवान शिव की कृपा काम कर देती हैं बस उस परम पिता परमात्मा पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए हजारों कथाओं का स्मरण करने से जो लाभ नही मिलता वो लाभ मात्र 5 मिनट की शिव महापुराण कथा को सुनने से मिल जाता हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा जी सीहोर वाले महाराज ( Pandit Pradeep Mishra Ji Sehore Wale  ) पंडित प्रदीप मिश्रा जी के टोटके, पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के उपाय 2022. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter