कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये सरल उपाय; Karj Mukti Ke Totke Pradeep Mishra Sehore

How To Pay Loan Easyly
 जब से लोन(Loan) का ऑप्शन आने के बाद से आज कल हर व्यक्ति के सिर पर कर्ज है. घर (Home Loan), गाड़ी(Car Loan), एजुकेशन (Education Loan), शादी (Marriage Loan) ही नहीं बल्कि होम अप्लायंसेस से लेकर फोन (Phone On Loan) तक लोगों ने कर्ज (Karaz Mukti Ke Upay) लेकर लिए हैं. हर महीने आपकी इंकम का एक बड़ा हिस्सा ईएमआई (EMI) भरने में ही निकल जाता है. ऐसे में लोगों को या तो अन्य खर्चों में कटौती करनी पड़ती है या फिर Loan की EMI रोकनी पड़ती है. ऐसे में हर व्यक्ति भगवान से ही इस कर्ज को खत्म (Karaz Mukti) करने और उतारने की प्रार्थना करता है. लेकिन अगर आप ये कुछ उपाय कर लें तो चुटकियों में कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. 

यह भी पढे:आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार से जानिए- 

कई ऐसे लोग होते है जो किसी न किसी रूप में कर्ज में डूबे रहते है । वह कितना भी प्रयास कर ले, परन्तु कर्ज से मुक्ति नही मिलती है। यहाँ आपकों ऐसा उपाय बताया जा रहा है (Karj Mukti Ke Upay Pradeep Ji Mishra) कि जो आप अपने पूर्ण विश्वास से कर ले तो अवश्य ही।सफलता मिलेगी।

इस उपाय को करने से पहले आप पुराने कर्ज के लिए करें तो एक किश्त रोक लें। फिर इस उपाय के बाद किश्त देना आरम्भ करें। इस उपाय के लिए आप किसी प्रथम मंगलवार का चयन करें. किसी दक्षिणमुखी श्री हनुमान मन्दिर (Hanuman Temple) में सवा किलो गुड़ व इतने ही चने लेकर साथ में चमेली का तेल, चोला अर्पित करने की सामग्री, जनेऊ का जोड़ा, पाँच पीले पुष्प मक्खन, कच्चे व सादा पान का जोड़ा, सवा ग्यारह रूपये तथा आप जो कर्ज मुक्ति के लिए किश्त देना चाहते है वो भी साथ लेकर जाएँ।

यह भी पढे: घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम,सभी काम होंगे सफल

भगवान को प्रणाम कर सर्वप्रथम चोले की सामग्री व जनेऊ का जोड़ा अर्पित करें। पान के पत्तों पर मक्खन लगाकर पीले पुष्प के साथ अर्पित करें। तत्पश्चात गुड़, चने का भोग लगायें व सवा ग्यारह रूपये अर्पित कर अपने कर्ज मुक्ति के लिए निवेदन करें 111 परिक्रमा देकर 11 बार श्री हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) का पाठ करें अथवा एक बार ऋणमोचक मंगल स्त्रोत का पाठ करं। पाठ के बाद पुजारी सके थोड़े से गुड़ चने प्रसाद के रूप में लेकर जिसको कर्ज की किश्त देनी है, उसको किश्त देते हुए घर आ जाएँ। प्रसाद के गुड़, चनों को किसी शुद्ध स्थान पर रख दें । कुछ ही समय में आपकी आर्थिक स्थिति कुछ ऐसी हो जायेगी जिससे आप पूर्णतः कर्ज मुक्त हो जायेंगे। जब आप कर्ज मुक्त (Karz Mukti Ke Upaay) हो जायें तो उस प्रसाद को खा लें तथा प्रभु के धन्यवाद (Thanks God) के लिये वही प्रक्रिया करें जो आपने आरम्भ में की थी ।

ये भी पढे: भगवान शिव को कैसे प्रसन्न करें-Pandit Pradeep Ji Mishra Sehore Wale

यह भी पढे:Bageshwar Dham Sarkar Upay: आर्थिक तंगी व धन की समस्या को दूर करने के उपाय बागेश्वर धाम सरकार 

अब आपको एक ऐसा उपाय बताया जा रहा है (Karz Mukti Ke Upaay) जिसके माध्यम से आप कर्ज मुक्ति के साथ आर्थिक सम्पन्नता भी प्राप्त कर सकते है । अथवा कोई अन्य कार्यसिद्ध भी प्राप्त कर सकते है । यह उपाय किसी श्री हनुमान मन्दिर में अथवा किस ऐसे घने पीपल के वृक्ष (Hanuman Temple Or Peepal Tree) पर हो सकता है जो किसी चौराहे पर होने के साथ बिल्कुल एकान्त में हो। इस उपाय के लिए आप शुक्ल पक्ष में किसी शनि के नक्षत्र (Constellation of Saturn) का चयन करें। यदि उस दिन शनिवार भी हो तो यह आपका सौभाग्य होगा । आप शनि के नक्षत्र में शनि की होरा में आटे का चारमुखी दीपक बनाकर उसमें लम्बाई के बराबर लाल कच्चा सूत लेकर उसको पाँच बार लपेट कर एक दीपक की बत्ती का रूप दे दें। इसमें आप कलावे का प्रयोग भी कर सकते हैं । चारमुखी के एक मुख में यह बत्ती डालकर बाकी तीन मुख पूरी तरह से खाली छोड़ दें।

यह भी पढे:पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर के उपाय : क्रोध को शांत कैसे करें?

यह भी पढे:पत्नि की मांग में क्यों भरा जाता है सिंदूर जानिए कारण Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale बाबाजी से

मंगलवार के उपाय,Mangalvar Ke Upay,Pandit Pradeep Mishra Sehore Wale Ke Upay.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter