बिहार में फिर युवती से छेड़खानी का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार



पिछले कुछ दिनों से बिहार में लगातार युवतियों के साथ छेड़खानी के वीडियो वायरल हो रहे हैं । इसी कड़ी में एक और वीडियो ने फिर पुलिस को परेशान कर दिया है । इस वीडियो में एक युगल को छह बदमाश सड़क पर रोककर युवती के साथ छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं । पुलिस के अनुसार वीडियो कैमूर जिला या आसपास का है।

शनिवार को कैमूर जिले के भगावनपुर थाना क्षेत्र के मसहीं गांव के पास एक लड़की के साथ कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी करने का वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस ने बताया कि वीडियो जिस इलाके में फिल्माया गया वह सुनसान रहता है जिसकी वजह से पांच से छह युवकों ने प्रेमी युगल को पकड़ लिया है और सभी लड़के के साथ मारपीट करने के बाद लड़की को पकड़ लेते हैं और उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter