सिंगापुर में अमेरिका के रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से मिले पीएम मोदी, किया गांधी पट्टिका का अनावरण




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे के आखिरी पलों में अमेरिकी रक्षा सचिव जेम्स मैटिस से मिले. इसके पहले वे सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक तोंग से भी मिले. दोनों ने साथ में क्लिफॉर्ड पियर में महात्मा गांधी पट्टिका का अनावरण किया. इसके बाद मोदी चूलिया मस्जिद, श्रीमरम्मन मंदिर और इंडियन हेरिटेज सेंटर भी जाएंगे.

आपको बता दें कि तीन देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने सिंगापुर में भारत—सिंगापुर के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसमें भारतीय नेवी और सिंगापुर की नेवी के बीच साझा समन्वय, जहाजों के लिए सेवा का आदान-प्रदान, सबमरीन के लिए भी समझौता. भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, IT मंत्रालय, भारत सरकार, सिंगापुर कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम, साइबर सुरक्षा एजेंसी ऑफ रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर के बीच समझौता.

 पर्सनल मैनेजमेंट और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भारत और सिंगापुर में समझौता और दोनों देशों के वित्त मंत्रालय के बीच ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने के लिए समझौता प्रमुख हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter