
मुंबई के पालघर लोकसभा उपचुनाव को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर विवादित बयान दिया है।
शिवसेना के नेता ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारे लोगों ने बीजेपी के लोगों को पालघर में रंगे हाथ लोगों को नोट बांटते पकड़ा था लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कारर्वाई नहीं की। अगर चुनाव आयोग ऐसा ही पूरे देश में कर रहा है तो वह एक राजनीतिक पार्टी की 'तवायफ' की तरह काम कर रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार यानी 27 मई को बीजेपी ने शिवसेना पर 28 मई को हुए पालघर लोकसभा उपचुनाव से पहले मतदाताओं के बीच पैसा बांटने के लिए अपराधियों की मदद लेने का आरोप लगाया था। साथ ही मामले की चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही थी।