शाम 4 बजे घोषित होंगे दसवीं के परीक्षा परीणाम, ऐसे करें चेक


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई CBSE 10th Result 2018 के नतीजों की घोषणा 29 मई को करेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साईट@ cbse.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं साथ ही उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई 29 मई शाम चार बजे दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेगी. सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट @ cbse.nic.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पिछले साल बोर्ड ने 3 जून को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया था. इस साल 10वीं की परीक्षा में 16,38,428 छात्रों ने हिस्सा लिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वी की परीक्षा 5 मार्च से 4 अप्रैल के मध्य आयोजित करवाई थी. आप ऐसे चेक करें सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साईट@ cbse.nic.in खोलें Class 10 Result 2018 पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर डालें. इसके बाद क्लिक बटन पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा. इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter