कोई टाइटल नहीं

बाडमेर (चौहटन)
धोरीमन्ना मीडिया न्यूज -: सेडवा में व्यपारी से लूट का मामला लूट के दोनों आरोपी गिरफतार आरोपियों से एक मोटरसाईकिल एक पिस्टल व एक बैग किया बरामद पुलिस व जनता के सहयोग से घैरा देकर आरोपियों को किया गिरफतार पुलिस के रातभर किये गये भरसक प्रयासों से आरोपी हुयें गिरफतार आरोपी सुरेश कुमार पुत्र जयकिशन व सुनिल कुमार पुत्र बाबूलाल विशनोई दावल के है निवासी एक आरोपी को चिचडासर व दूसरें को आलू का तला से किया गिरफतार चौहटन थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत के प्रयासों से पुलिस को मिली हाथो हाथ सफलता





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter