कोई टाइटल नहीं

बाडमेर(चौहटन)
धोरीमन्ना मीडिया= अशोक विश्नोई
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद की चौहटन शाखा ने आज एस डी एम चौहटन को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा एक ज्ञापन। राज्य सरकार के मध्य 22 जून 2017 को हुए समझौते को लागू नहीं करने तथा वादा खिलाफी के विरोध में दिया ज्ञापन सभी राजस्व कर्मियों ने 30 अप्रैल से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने का लिया निर्णय। राजस्थान कानूनगो संघ,राज. पटवार संघ एवं राज. तहसीलदार संघ ने संयुक्त रूप से हड़ताल का किया आह्वाहन।ज्ञापन के समय तहसीलदार चौहटन सहित कई पटवारी एवं आरआई थे उपस्थित।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter