रक्तदान के लिए कलक्टर और एसपी ने की यह पहल,जानिए पूरी खबर

Newsletter


बाड़मेर. राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए जिले के प्रशासन व पुलिस के मुखिया ने पहल की है। दोनों ने राजकीय अस्पताल में रक्त की कमी की संवेदना को समझते हुए 27 अप्रेल को पुलिस लाइन में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय किया है। जिला एवं पुलिस प्रशासन, परिवहन, चिकित्सा विभाग तथा खेमसिद्ध डोनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में शुक्रवार सुबह 10 बजे से पुलिस लाइन में मेगा रक्तदान शिविर लगेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कमलेश चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनहित में समस्त जनप्रतिनिधियों, आमजन, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने 22 अप्रेल के अंक में प्रकाशित समाचार में ब्लड बैंक में रक्त की कमी बताते हुए स्वैच्छिक रक्तदान का आह्वान किया था। इससे प्रेरित होते हुए खेमसिद्ध डोनर्स क्लब मई में रक्तदान शिविर लगाएगा। इसी क्रम में प्रशासनिक स्तर पर मेगा कैम्प लगाया जा रहा है।

मरीजों के लिए किया रक्तदान

जिला अस्पताल में ब्लड बैंक में रक्त की कमी से मरीजों को आए दिन समस्या हो रही है। खेमसिद्ध डोनर्स क्लब रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं जरूरतमंद को अस्पताल में रक्तदानदाता से रक्त भी उपलब्ध करवा रहा है। क्लब के संयोजक हरीश गोदारा ने बताया कि बुधवार को 5 मरीजों के लिए रक्त की व्यवस्था करवाई गई। ओम प्रकाश गोदारा, किशन मूढ़, देवाराम सियाग, देवाराम जाखड़ ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया। जिला एवं पुलिस प्रशासन, परिवहन, चिकित्सा विभाग तथा खेमसिद्ध डोनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 29 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में शुक्रवार सुबह 10 बजे से पुलिस लाइन में मेगा रक्तदान शिविर लगेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने