Dehli.कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सेना के जवान को पीटती नजर आ रही है। एक निजी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला गुरुग्राम की रहने वाली है। आरोपी महिला को आईपीसी की धारा 186, 353, 314 और 332 (गैर जमानती) के तहत गिरफ्तार किया गया है। जवान का नाम महावीर सिंह है जो घटना के दिन अन्य साथियों के साथ दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की तरफ से गुजर रहे थे।
आरोप है कि वसंत विहार के पास महिला ने रैश ड्राइविंग करते हुए अपनी इंडिका कार से सेना के वाहन को क्रॉस किया और सामने गाड़ी लगा दी। इसके बाद महिला ने बिना कुछ कहे सुने सेना के एक जवान को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। पीड़ित सैनिक के मुताबिक महिला बिना किसी कारण लगातार थप्पड़ बरसाती जा रही थी। सैनिक का दावा है कि उनका वाहन महिला की गाड़ी से कई मीटर दूर था और वो इस बात को नहीं समझ पाए कि महिला इतने गुस्से में क्यों थी। हालांकि मामले की तहकीकात जारी है।
-------------------------------------------------------------------
CHECK OUT NEWS NATIONAL ONLINE CHANNLE FOR VIDEOS