अभी अभी:अमेरिका ने किया कोरिया अहंकार चूर-चूर,उड़ाए बम


सिओल. अमेरिका ने कोरियाई पेनिनसुला पर चार स्टील्थ फाइटर जेट्स और 2 बॉम्बर्स उड़ाए। साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप ने ये जानकारी दी है। अमेरिका की तरफ से इस बात को कन्फर्म नहीं किया गया है। 15 सितंबर को नॉर्थ कोरिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) का टेस्ट किया था। ये मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी थी। इसके बाद से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है। 3 सितंबर को नॉर्थ कोरिया ने 6th न्यूक्लियर टेस्ट भी किया था। 3700 किमी दूर गई मिसाइल... - साउथ कोरिया की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया था कि नॉर्थ की मिसाइल ने 3700 किमी की दूरी तय की और वह 770 किमी की ऊंचाई तक गई। नॉर्थ कोरिया ने कन्फर्म किया था कि जापान पर दागी गई मिसाइल ह्वासोंग-12 थी। इसी मिसाइल को उसने 29 अगस्त को भी दागा था। - नॉर्थ कोरियाई न्यूज एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा, "दुनिया देख ले कि सालों के तमाम बैन के बावजूद हम अपना मकसद पूरा करेंगे। हमारा अंतिम मकसद अमेरिकी फोर्स जितनी ताकत हासिल करना है ताकि वह हम पर सैन्य हमले की जुर्रत न कर सके।" - इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज के जोसेफ डेंप्सी ने कहा कि नॉर्थ की इस मिसाइल ने अब तक की सबसे ज्यादा दूरी तय की। नॉर्थ कोरिया के 6 न्यूक्लियर टेस्ट - नॉर्थ कोरिया 2006, 2009, 2013 और 2016 में न्यूक्लियर बम की टेस्टिंग कर चुका है। - 9 अक्टूबर, 2006- पहली बार जमीन के अंदर किया न्यूक्लियर टेस्ट। यूएस से एटमी वॉर का बताया था खतरा। - 25 मई, 2009- दूसरी बार किया एटमी टेस्ट। - 13 जून, 2009- नॉर्थ कोरिया ने कहा कि वो यूरेनियम एनरिचमेंट करेगा। इसे न्यूक्लियर वेपन्स और प्लूटोनियम बेस्ड रिएक्टर बनाने की संभावना माना गया। - 11 मई, 2010- न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर बनाने का दावा किया। आशंका जताई गई कि नॉर्थ ज्यादा पावरफुल बम बनाएगा। - 13 फरवरी, 2013- तीसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट किया। - 10 दिसंबर, 2015- तानाशाह उन का दावा- हासिल की हाइड्रोजन बम टेस्ट की कैपिबिलिटी। - 6 जनवरी, 2016- हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया। - सितंबर, 2016- पांचवां एटमी टेस्ट किया। - 3 सितंबर, 2017- छठा एटमी टेस्ट किया। ये हाइड्रोजन बम था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter