यहां हनीप्रीत के नाम पर चल रहा करोड़ों का अश्‍लील कारोबार





नई दिल्‍ली। गुरमीत राम रहीम सिंह जेल में कैद है तो वहीं उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा फरार है। हनीप्रीत की तलाश में कई राज्‍यों की पुलिस खाक छान रही है। वहीं इंटरनेट और टीवी चैनल्‍स हनीप्रीत को लेकर टीआरपी की अंधी दौड़ लगा रहे हैं। बात अगर यूट्यूब की करें तो वहां हनीप्रीत को लेकर 'गंदा खेल' चल रहा है। जी हां बात अगर यूट्यूब की करें तो हनीप्रीत, राम रहीम और डेरे को लेकर एक महीने में 1.66 लाख वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं जिसे 89.75 लाख बार देखा जा चुका है। आलम यह है कि यूट्यूब पर अब हनीप्रीत का न्‍यूड वीडियो या फिर हनीप्रीत का डांस वीडियो बताकर फर्जी वीडियो अपलोड किया जा रहा है। आईए आपको विस्‍तार से बताते हैं यूट्यूब पर इस 'गंदे धंधे' के बारे में।




यह भी पढे:-amazon पर मिल रहा ग्यारह हजार का यह फोन केवल 9,449 रूपये मे,रेट बढने से पहले खरीदे

हनीप्रीत का डांस वीडियो

यूट्यूब पर हनीप्रीत का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को देखने पर साफ हो जाएगा कि डांस करने वाली लड़की हनीप्रीत नहीं है। इस वीडियो का कैप्‍शन है Baba Ram Rahim daughter HoneyPreet dance viral video. इस वीडियो को अबतक एक लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा है।

हनीप्रीत का न्‍यूड वीडियो

यूट्यूब पर ही हनीप्रीत का न्‍यूड वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये राम रहीम के मोबाइल से बरामद हुआ है। लेकिन वीडियो में जो लड़की दिख रही है वो भी हनीप्रीत नहीं है। इसके अलावा वीडियो में जो बैकग्राउंड है वो भी राम रहीम के गुफा का नहीं है। इस वीडियो को 10 लाख से ज्‍यारा लोगों ने देखा है।

हनीप्रीत और राम रहीम को लेकर बनाया गया फनी वीडियो

बाबा गुरमीत और उसकी दत्तक बेटी हनीप्रीत को लेकर बनाए जा रहे वीडियो को सबसे ज्यादा यू-ट्यूब और फेसबुक पर देखा जा रहा है। बाबा और हनीप्रीत के फनी वीडियो थ्री-इडियट, गोलमाल मूवी के डायलॉग से लेकर हरियाणवी गीत ‘जेल करवावैगी रै छोरी जेल करवावैगी' से जोड़कर बनाए जा रहे हैं।

हनीप्रीत और राम रहीम का सेक्‍स स्‍कैंडल

यूट्यूब पर हनीप्रीत और बाबा राम रहीम का सेक्‍स स्‍कैंडल बताते हुए वीडियो वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा है। जबकि इस वीडियो में सबकुछ फर्जी है।

हर घंटे में आ रहे पांच वीडियो

राम रहीम और हनीप्रीत के 15 हजार वीडियो एक सप्ताह में ही बनाए गए। गुरुवार को एक ही दिन में 150 वीडियो अपलोड हुए, जबकि हर घंटे में चार से पांच वीडियो अपलोड हो रहे हैं।

इस गंदे खेल से कमाया जा रहा है लाखों

हनीप्रीत का फर्जी वीडियो यूट्यूब पर डालने के पीछे पैसा कमाना एक मात्र मकसद है। दरअसल होता ये है कि लोग यूट्यूब पर व्‍यक्तिगत चैनल बनाकर वीडियो ब्रॉडकास्‍ट करते हैं। इसके बदले में उन्‍हें यूट्यूब पैसा देता है। यूट्यूब के कंटेंट ऑपरेशंस प्रमुख सत्या राघवन के मुताबिक़ वीडियो बनाने वाले से लेकर विज्ञापन देने वाले भी यूट्यूब से अच्‍छी आमदनी कर रहे हैं।

कैसे होती है यूट्यूब पर कमाई

अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल पर बॉलीवुड या फिल्मो या सीरियल के विडियो लगाये तो आपको मिलेगे 3000 हजार या इससे भी ज्यादा देखने पर 60 रूपये और अगर आपने धर्म या टेक्नोलॉजी के विडियो लगाये तो आपको मिलेगे 3000 हजार देखने पर 360 रूपये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter