करंट से झुलसे दो लाइनमैन, गंभीर घायल





धोरीमन्ना.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुखु गांव में ट्रांसफार्मर को सही करते समय लाइनमैन बायतु निवासी भानाराम व राऊराम पुत्र ईशराराम निवासी लुखू को करंट लगने से गंभीर घायल हो गए| हादसे के बाद दोनों को धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें धानेरा इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढे:Jio Mobile की बुकिंग शुरू,जाने कैसे करे बुक और संबंधित सवालो के जवाब जो फोन खरीदने से 
पहले पढने जरूरी हैरानी के लिए ,यहा क्लिक करे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter