#धोरीमन्ना मीडिया नटवर्क।
धोरीमना पंचायत समिति में भीमथल ग्राम पंचायत के पीईईओ यशपाल पंवार ने भीमथल आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे आयोजित समस्त विधालय के स्टाफ शिक्षको की मिटिंग मे अपने सम्बोधन मे पंवार ने बताया कि शिक्षको को अपनी ड्यूटी के दौरान समय पर शाला मे पहुच कर प्रार्थना सभा अनिवार्य रूप से करवा कर शिक्षण कार्य आरंभ किया जाए। तथा अपने विधालय का शाला दर्पण विधालय प्रोफाइल न्यू नामांकन एस बी एम आँगनवाड़ी समन्वय सम्बन्ध के सभी कार्य को पीईईओ भीमथल ने समय पूर्वक निर्धारित फार्मेट मे करे पीईईओ भीमथल ने अध्यापको की मासिक बैठक मे कहा कि विधालय मे पोषाहार की व्यवस्था सुचारू रूप हो तथा गुणवत्ता पूर्वक वर्ग वार हो बैठक को नोडल अधिकारी मगलाराम खिलेरी ने भी आगामी ग्राम पचायत स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी समस्त शिक्षको को सहयोग वह व्यवस्था के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढे:जाने JIO के 1500 का फोन कैसे बुक करे साथ ही जाने संबंधित प्रश्नो के जवाब
कार्यक्रम को व्याख्याता भीमथल नेमाराम जाणी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम मे नव चयनित श्रम अधिकारी वह व्याखाता बुधराम गोदारा भीमथल पचायत सहायक प्रकाश विश्नोई भीमथल वरिष्ठ अध्यापक डाॅ जगराम मीणा, प्रकाश भादु,शकरलाल, मनोज कुमार, लाधुराम तेतरवाल, सुजानाराम,लेखराम डारा सहित भीमथल पीईईओ के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।