धोरीमना-नाड़ी में डूबने से बालक की मौत





धोरीमना मीडिया नेटवर्क.
धोरीमन्ना.उपखंड क्षेत्र के बामनोर गांव में एक भैस चरा रहे बच्चे की नाडी में डूबने से मौत हो गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सांवरलाल पुत्र जुंजाराम (8) भैस चराते वक्त नाडी में गया बच्चा गहरा गड्ढा होने के कारण डूबने से मौत हो गई। जिसे धोरीमन्ना अस्पताल लाया गया। देखने के बाद मृत घोषित कर दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter