धोरीमना मीडिया नेटवर्क..
धोरीमन्ना। कस्बे में स्थित आदर्श राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। ब्लाॅक चिकित्साधिकारी डाॅ विष्णुराम विश्नोई ने बालिकाओ को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। वहीं सभी बालिकाओ का वजन एवं खून की जांच करके आवश्यक दवाई दी गई। इस दौरान राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य समन्वयक दुर्गाराम, धीरेन्द्र जीएनएम, फाॅर्मास्टिट रूपाराम पूनिया, आशा सहयोगिनी विमला देवी समेत सैकड़ो बालिकाएं उपस्थित थी।
SOURCE:DHORIMANA TAGLINE NETWORK