वेतन विसंगतियो के कारण राजस्व विभाग कार्मिक हड़ताल पर


धोरीमन्ना मीडिया नेटवर्क।।
धोरीमन्ना वेतन विसंगतियो को लेकर राजस्व सेवा कार्मिक ने वर्ष 2013 में न्याय आपके द्वारा शिविरों के दौरान सरकार के समक्ष ग्यारह सूची मांगे रखी थी इस दौरान बातचित के बावजूद ये मांगे पूरी नहीं की जा सकी इसके बाद लगातार राजस्व सेवा परिषद की ओर से ज्ञापन दिये गये। बाद में 8 मई को सांकेतिक तौर पर एक दिन की हड़ताल रखी गई। जिस पर सरकार द्वारा 15 दिन में सभी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया है। बावजूद इसके एक माह व्यतीत होने पर सरकार द्वारा सुनवाई नहीं होने से 14 जून से तहसील धोरीमन्ना के गिरदावर, नायब तहसीलदार व तहसीलदार ने सामूहिक अवकाश लेकर न्याय आपके द्वारा राजस्व लोक अदालत शिविरो का बहिष्कार कर दिया है जिससे तहसील क्षेत्र के काश्तकारो के समस्त प्रकार के राजस्व कार्य नही हो रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter