धोरीमन्ना मीडिया
भंवरलाल विश्नोई
धोरीमना।थाना क्षेत्र की बामणोर पुलिस चौकी के एकदम निकट जलदाय विभाग के सामने बने सार्वजनिक टांके में कूदकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशाला आगोर निवासी चनणाराम पुत्र आम्बाराम भील ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री की शादी करीबन छह साल पूर्व बामणोर निवासी विशनाराम पुत्र बाबुराम भील के साथ हुई। तथा शादी होने के कुछ समय बाद मृतका के पति विशनाराम, ससुर बाबुराम, सास मीमोदेवी पत्नी बाबुराम, ननद मूलीदेवी व जेठ किसनाराम ने हमेशा दहेज की मांग के लिए परेशान करने लगे तथा मारपीट करके घर से बाहर निकाल दी। जिससे परेशान होकर शनिवार को बामणोर पुलिस चौकी के पास जलदाय विभाग के सामने बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने रिपोर्ट में लिखा है कि इससे पहले दहेज के लिए प्रताड़ित एवं मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस ने शव को टांके से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करके ससुराल पक्ष को सुपुर्द कर दिया।धोरीमन्ना थानाधिकारी सुरेश कुमार सारण के अनुसार दहेज हत्या में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने शनिवार को शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर ससुराल पक्ष को सौंप दिया। मामले की जांच गुड़ामालानी डिप्टी रामनिवास सुण्डा कर कर रहे है।