चौहटन।विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार पर उन्हीं के वाहन चालक ने मारपीट करने और गाली गलौच करने का गंभीर आरोप लगाया है ।
गेहूँ गांव के निवासी खीराराम हाल पंचायत समिति वाहनचालक ने पुलिस थाना चोहटन में रिपोर्ट पेश की कि रविवार को विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार के फील्ड कार्य चेकिंग के कह कर उससे सरकारी वाहन मंगवाई।इसके पश्चात कार्य चेकिंग के बजाय विकास अधिकारी बूठ राठौड़ान, बावड़ी कला , बींजासर, मिंये का तला , धनाऊ , सांवा,में निजी कार्यक्रम में पार्टी करते रहे ।
शाम को बजे विकास अधिकारी ने उसे वापस चौहटन भेज दिया और ख़ुद अन्यत्र कहीं चले गए ।
रात्रि करीब 10 बजे जब विकास अधिकारी चोहटन आये तो खीराराम को नॉनवेज बनाने को कहा जो उसने बनाने से मना कर दिया तो विकास अधिकारी को गुस्सा आ गया और उसे गालियाँ देते है उसके साथ मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटें आई ।
खीराराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कि विकास अधिकारी उससे घर का सारा कार्य , रसोई बनाने,टॉयलेट साफ करने ,कपड़े धोने, झाड़ू पोंछा करवाते है और कार्य न करने पर उसको बाहर निकालने की धमकी देते है ।
खीराराम ने चोहटन थाने में रिपोर्ट पेश कर विकास अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
जब विकास अधिकारी चोहटन से इस घटना को लेकर बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
गेहूँ गांव के निवासी खीराराम हाल पंचायत समिति वाहनचालक ने पुलिस थाना चोहटन में रिपोर्ट पेश की कि रविवार को विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार के फील्ड कार्य चेकिंग के कह कर उससे सरकारी वाहन मंगवाई।इसके पश्चात कार्य चेकिंग के बजाय विकास अधिकारी बूठ राठौड़ान, बावड़ी कला , बींजासर, मिंये का तला , धनाऊ , सांवा,में निजी कार्यक्रम में पार्टी करते रहे ।
शाम को बजे विकास अधिकारी ने उसे वापस चौहटन भेज दिया और ख़ुद अन्यत्र कहीं चले गए ।
रात्रि करीब 10 बजे जब विकास अधिकारी चोहटन आये तो खीराराम को नॉनवेज बनाने को कहा जो उसने बनाने से मना कर दिया तो विकास अधिकारी को गुस्सा आ गया और उसे गालियाँ देते है उसके साथ मारपीट की जिससे उसे गंभीर चोटें आई ।
खीराराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कि विकास अधिकारी उससे घर का सारा कार्य , रसोई बनाने,टॉयलेट साफ करने ,कपड़े धोने, झाड़ू पोंछा करवाते है और कार्य न करने पर उसको बाहर निकालने की धमकी देते है ।
खीराराम ने चोहटन थाने में रिपोर्ट पेश कर विकास अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है ।
जब विकास अधिकारी चोहटन से इस घटना को लेकर बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार कर दिया।
Tags:
चौहटन