अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान




धोरीमना मीडिया
धनाऊ।कस्बे मे लगातार कई दिनो से हो रही बिजली की अघोषित कटौती से आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है।
यहा पर दिन मे कई बार बिजली की अघोषित कटौती की जाती है।
यह ही नही धनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्रामीण इलाको  मे बिजली की अघोषित कटौती की जाती है।
गर्मी के मौसम मे आम आदमी को को परेशानी हो हो रही है साथ ही बिजली नही होने से ई-मित्र एवं सरकारी दफ्तरो में कई कार्य अटके हुए।

आज निजी  मेडिकल संचालक देशव्यापी हड़ताल पर होने से सारे निजी मेडिकल बंद है जिससे सरकारी अस्पताल मे मरीजो की संख्या बढ़ गयी है साथ ही बिजली कटौती की वजह से डाक्टर और मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इतनी परेशानी के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारी ध्यान नही दे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter