-पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट
धोरीमना मीडिया नेटवर्क
गुडामालानी।पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मोर्चा भी ऐसा तगड़ा कि शराब तस्करों की दुकानदारी पर ताले पड़ गए। इनकी हेकड़ी ऐसी तोड़ी हैं कि तस्कर यह सोचकर हाईवे पर सरपट भागते हैं कि पुलिस कहाँ उनको धर दें। पिछले हफ्ते भर में गुडामालानी पुलिस ने गुजरात ले जाई जा रही तीन ट्रक भर शराब बरामद की है।
सबसे बड़ी बात यह है कि हरियाणा चंडीगढ़ से रवाना होकर यह शराब गुजरात सीमा पर गुडामालानी में पकड़ी जा रही है जबकि पूरे राज्य भर की पुलिस इस तस्करी पर अंकुश लगाने में असफल रही हैं। आबकारी विभाग की भूमिका भी इस प्रकरण मे संदिग्ध इसलिए हैं क्योंकि बाड़मेर और बालोतरा दोनो स्थानों पर आबकारी की टीमें हैं।
बरामद शराब भरा ट्रक
चंडीगढ़ सेक्टर 1 से भरी शराब
ट्रक चालक बूटा सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह जट सिख निवासी संगरिया हनुमानगढ़ ने पुलिस को बताया कि उसे कुरियर के रूप में सांचोर तक शराब ले जानी थी। उसने शराब हरियाणा चंडीगढ़ सेक्टर 1 से भरी थी। शराब गुजरात ले जाई जानी थी।
गिरधर सिंह कौन हैं ?
इस पूरे प्रकरण में पुलिस को शराब तस्करी के मुख्य बाड़मेर बैठे सरगना गिरधर सिंह की तलाश है। दरअसल गिरधर सिंह का नाम शराब तस्करी में गुडामालानी पुलिस को बार-बार परेशान किए हुए है कई बार गिरधर सिंह द्वारा शराब मंगवाने और गुजरात समेत दूसरे इलाकों में सप्लाई भेजने की बात सामने आई है अब पुलिस बाड़मेर निवासी संदिग्ध गिरधर सिंह की तलाश में जुटी हुई है और इसके लिए पुलिस ने वृहद स्तर पर काम शुरू भी किया हैं।
Tags:
गुड़ामालानी