धोरीमना मीडिया
धोरीमना।लोहारवा गांव में कुछ दिन पूर्व हत्या के पांच आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीन जनों को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव में कुछ दिन पूर्व विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी थी। इसमें गिरफ्तार नेमाराम व उसके पिता चैनाराम,भारमल व बालाराम पुत्र जोगाराम तथा उनकी मां गंगा निवासी लखारी नाड़ी को न्यायालय में पेश किया।
यहां से चेनाराम,नेमाराम व भारमल को रिमांड पर तथा अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।