
धोरीमना मीडिया
धोरीमना।थाना क्षेत्र के डबोई गाँव मे 2 माह
पूर्व जानलेवा हमले के फरार आरोपित को
पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 2 माह से आरोपित
मोहनलाल पुत्र चोखाराम जाट निवासी
डबोई जानलेवा हमले मे फरार चल रहा था,
जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।