बड़ी संख्या संख्या मे उमड़े ग्रामीण
धोरीमना मीडिया न्यूज नेटवर्क।
अशोक सारण.
विभिन्न गांवो से आए दलो ने ढोल की ढमक, थाली की टंकार व डाडियो की खनक के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जालम सिंह रावलोत ने कहा कि आधुनिकताके दौर मे पुरातन खेल एवं संस्कृति समाप्त होती जा रही है जिसको बचाने मे गैर मेला एक प्रयास है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ताजाराम ने की।
भामाशाहो का हुआ सम्मान........
धोरीमना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विष्णु राम विश्नोई, भजनलाल गोदारा, बलवंताराम जाणी, मांगीलाल पूनिया सहित भामाशाहो का सम्मान हुआ।
प्रतियोगिता मे बालोतरा,जसोल, सनावड़ा, बारासण, पुरावा सहित कई टीमो ने भाग लिया।
प्रधान ताजाराम ने दस लाख की लागत से पुरावा सड़क से चालकनेशी मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण की घोषणा की।
धोरीमना उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अरणियाली के राजस्व ग्राम पुरावा की चालकनेशी माता के ओरण मे गैर का आयोजन शनिवार को हुआ।
वीडियो: अशोक सारण
विभिन्न गांवो से आए दलो ने ढोल की ढमक, थाली की टंकार व डाडियो की खनक के साथ अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जालम सिंह रावलोत ने कहा कि आधुनिकताके दौर मे पुरातन खेल एवं संस्कृति समाप्त होती जा रही है जिसको बचाने मे गैर मेला एक प्रयास है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ताजाराम ने की।
भामाशाहो का हुआ सम्मान........
धोरीमना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विष्णु राम विश्नोई, भजनलाल गोदारा, बलवंताराम जाणी, मांगीलाल पूनिया सहित भामाशाहो का सम्मान हुआ।
प्रतियोगिता मे बालोतरा,जसोल, सनावड़ा, बारासण, पुरावा सहित कई टीमो ने भाग लिया।
प्रधान ताजाराम ने दस लाख की लागत से पुरावा सड़क से चालकनेशी मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण की घोषणा की।

