धोरीमना मीडिया।
सुरेश विश्नोई.
कोलियाना..
आजकल समाचारो मे सड़को की हालत के बारे मे हमेशा सुनने को मिलता है ।
धोरीमना क्षेत्र के कोलियाना गांव मे सड़को का जायजा लिया हमारे संवाददाता सुरेश विश्नोई ने•••• Video :खराब सड़क
धोरीमना क्षेत्र के कोलियाना गांव मे कई वर्षो से सड़क की हालत खराब है ।
यहा की सड़को की हालत इतनी खराब है कि इन सड़को पर बाइक चलाना कोई चुनौती से कम नही है ।
स्थानीय लोगो के मुताबिक यह सड़क दस वर्ष पुरानी है, जिसके रख - रखाव न होने के कारण अब यह जर्जर हालत मे है ।
यह सड़क बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा निर्मित सड़क से जुड़ी हुई है जो कि धनाउ और धोरीमन्ना जैसे मुख्य शहरो को जोड़ती है जिसकी वजह से वाहन भी चलते है जिसके कारण हादसा होने की भी संभावना रहती है वही दूसरी ओर वाहन चालको को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इनका कहना
यह सड़क एक मुख्य मार्ग
को जोड़ती है। यह रख-
रखाव के अभाव मे खराब
खराब है इसे जल्द नई बनाई जाए।
रणछोड़ गोदारा , ग्रामीण
सुरेश विश्नोई.
कोलियाना..
आजकल समाचारो मे सड़को की हालत के बारे मे हमेशा सुनने को मिलता है ।
धोरीमना क्षेत्र के कोलियाना गांव मे सड़को का जायजा लिया हमारे संवाददाता सुरेश विश्नोई ने•••• Video :खराब सड़क
धोरीमना क्षेत्र के कोलियाना गांव मे कई वर्षो से सड़क की हालत खराब है ।
यहा की सड़को की हालत इतनी खराब है कि इन सड़को पर बाइक चलाना कोई चुनौती से कम नही है ।
स्थानीय लोगो के मुताबिक यह सड़क दस वर्ष पुरानी है, जिसके रख - रखाव न होने के कारण अब यह जर्जर हालत मे है ।
यह सड़क बोर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा निर्मित सड़क से जुड़ी हुई है जो कि धनाउ और धोरीमन्ना जैसे मुख्य शहरो को जोड़ती है जिसकी वजह से वाहन भी चलते है जिसके कारण हादसा होने की भी संभावना रहती है वही दूसरी ओर वाहन चालको को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
इनका कहना
यह सड़क एक मुख्य मार्ग
को जोड़ती है। यह रख-
रखाव के अभाव मे खराब
खराब है इसे जल्द नई बनाई जाए।
रणछोड़ गोदारा , ग्रामीण
VISIT ADVERTISING
Part time job करके पैसे कमाए
WhatsApp me +919636329377