धोरीमना @ मीडिया.
भागीरथ ढाका / सुरेश कुमार.
सोनड़ी। धोरीमना क्षेत्र के सोनड़ी गांव मे गुरु जम्भेश्वर मंदिर मे मेले एवं हवन का हुआ जिसमे वह अपने बड़ी संख्या मे बिश्नोई समाज के लोग एकत्रित हुए ।
हवन ने वातावरण को पवित्र वही भगवान जम्भेश्वर के जयकारो ने माहौल को भक्ति मय बना दिया ।
कार्यक्रम मे लोगो ने भगवान गुरु जम्भेश्वर के हवन मे नारियल चढ़ाकर क्षेत्र एवं देश मे कुशल मंगल की कामना की ।

घी व नारियल चढाते श्रध्दालु
--------------------------------------
इस दौरान बालीवुड के कलाकार और समाज के चमकते सितारे सुजीत लटियाल ने भगवान् जम्भेश्वर के भजन गाकर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम मे भंवार सरपंच अनन्त राम विश्नोई ने संत समाज का आदर करने,पानी के परिडें लगाकर जीवो की रक्षा करने एवं समाज को बनाए रखने की अपील की।
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकार जयकिशन (भास्कर) श्री राम ढाका ( पत्रकार राजस्थान पत्रिका )को सम्मानित किया गया।
VISIT ADVERTISING
अपने मोबाइल फोन से कमाए
Call me and what'sapp +919636329377