धोरीमन्ना/डूगरी
बुधवार सुबह 4:00 बजे डूंगरी गांव मे एक सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था , इस दौरान पुलिस ने घर पर दबिश दी । कार्यवाही के दौरान कुछ ग्रामीणो एव परिजनो ने अरोपी को छुड़ाकर पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमे SI व ASI सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए । बताया जा रहा है कि कुख्यात डोडा तस्कर मांगीलाल गिरफ्तार करने पुलिस डूगरी गई थी।
वही घायल का सांचौर अस्पताल मे इलाज चल रहा है, वही दूसरी तरफ दल पर हमले का मामला संबंधित थाने मे दर्ज करवाया गया है।
VISIT ADVERTISING
बुधवार सुबह 4:00 बजे डूंगरी गांव मे एक सामाजिक कार्यक्रम चल रहा था , इस दौरान पुलिस ने घर पर दबिश दी । कार्यवाही के दौरान कुछ ग्रामीणो एव परिजनो ने अरोपी को छुड़ाकर पुलिस दल पर हमला कर दिया जिसमे SI व ASI सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए । बताया जा रहा है कि कुख्यात डोडा तस्कर मांगीलाल गिरफ्तार करने पुलिस डूगरी गई थी।
वही घायल का सांचौर अस्पताल मे इलाज चल रहा है, वही दूसरी तरफ दल पर हमले का मामला संबंधित थाने मे दर्ज करवाया गया है।
घर बैठे कमाए 5,000-15,000 पर महीने,
जुड़ने के लिए वाट्सअप पर JOIN लिखकर
भेजे ।
+919636329377

