खराब वाल्व की वजह से ग्रामीण परेशान

       चैनपुरा की  डिग्गी संख्या 24 का मामला
________________________________________
धोरीमना मीडिया।
भागीरथ ढाका.
 चैनपुरा@मीडिया। अरणियाली माइनर की डिग्गी संख्या 24 के सिचाई स्रोत (स्थानीय भाषा मे मूडिया) जो कि ढाका की ढाणी मे  बना हुआ है उसमे कुछ दिनो पहले नहरी विभाग द्वारा वाल्व लगाया गया ।  ग्रामीणो के  अनुसार वह वाल्व खराब था जो पानी के दबाव से गुरूवार रात को  खुल गया जिससे पूरी रात पानी गिरा जिस  की वजह से खेत भर गया। खेत भर जाने के कारण ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है।
घटना स्थल का वीडियो



Visit Advertising
पार्ट  टाइम  जोब  करके कमाए रोज 500-1000 रूपए
अभी whatsapp पर सम्पर्क करे.+919636329377

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Newsletter