फोटो : धोरीमना मीडिया
चैनपूरा। उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बड़ा गड्ढा होने के कारण वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यह सड़क NH 15 (वर्तमान 68) से जुड़ी होने के कारण सवारी बसे, छोटे वाहन और स्कूल बसे गुजरती है,
जिसके कारण हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है ।
ग्रामीणो ने बताया कि नहरी विभाग के कार्मिको ने पाइपलाइन लगाने के लिए गड्ढा खोदा लेकिन इसका निस्तारण नही किया । इसका समाधान होना चाहिए ।
इस गड्ढे के कारण कई बाइक चालक गिर
चुके है, समस्या का समाधान जल्द हो ।
- ओमप्रकाश ढाका, स्टूडेंट
चैनपूरा। उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बड़ा गड्ढा होने के कारण वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यह सड़क NH 15 (वर्तमान 68) से जुड़ी होने के कारण सवारी बसे, छोटे वाहन और स्कूल बसे गुजरती है,
जिसके कारण हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है ।
ग्रामीणो ने बताया कि नहरी विभाग के कार्मिको ने पाइपलाइन लगाने के लिए गड्ढा खोदा लेकिन इसका निस्तारण नही किया । इसका समाधान होना चाहिए ।
इस गड्ढे के कारण कई बाइक चालक गिर
चुके है, समस्या का समाधान जल्द हो ।
- ओमप्रकाश ढाका, स्टूडेंट
