7 फरवरी, मंगलवार
बाड़मेर. ।
नगर परिषद क्षेत्र के कोतवाली थाना के पीछे मक्के का वास में सोमवार को सावर्जनिक चौक पर नगर परिषद सम्पत्ति का बोर्ड लगाने पहुंची टीम को विरोध झेलना पड़ा। टीम बिना बोर्ड लगाए लौट गई।
नगर परिषद की टीम दल बल के साथ कोर्ट के आदेश पर बोर्ड लगाने पहुंची तो वहां मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के लोगों ने फातिया चौक के नाम पर जमीन का कब्जा बताते हुए विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा। घटना स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर शांति व्यवस्था बनाई।
यह था मामला
मक्का का वास स्थित सार्वजनिक जगह वर्षों से खाली है। यहां फिलहाल फातिया चौक का बोर्ड है। इस भूमि को लेकर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी व नगर परिषद के बीच लम्बे समय से मामला न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय ने 17 दिसम्बर 2016 को फैसले में कहा कि सार्वजनिक जमीन पर किसी का कब्जा नहीं है इसलिए यह नगर परिषद की भूमि है।
समझाइश कर मामला शांत करवाया
कुछ लोगों ने सार्वजनिक जमीन पर बोर्ड लगाने का विरोध किया था। लेकिन समझाइश कर मामला शांत करवाया जाएगा।-श्रवण विश्नोई, आयुक्त नगर परिषद
VISIT ADVERTISING
JOB JOB PART TIME JOB
JUST WHATSAPP ME +919636329377